
(गाजीपुर): दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में ओडराई ग्राम सभा के निवासी रवि शर्मा (20), पुत्र लालजी शर्मा, की बड़ागांव मोड़ पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई।
घटना का विवरण:
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रवि शर्मा अपनी सुपर स्प्लेंडर बाइक पर पीछे बैठे हुए थे। बाइक उनके गांव का ही एक अन्य व्यक्ति चला रहा था। अचानक सामने से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने बड़ागांव मोड़ पर मुड़ने का प्रयास किया, जिससे दोनों बाइकों का संतुलन बिगड़ गया। रवि की बाइक लड़खड़ाकर गिर गई और वह पास के बिजली के खंभे से जा टकराए। गंभीर चोट लगने के कारण रवि की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन रवि को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
गांव में शोक, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल:
इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। रवि के माता-पिता और अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार रवि को डॉक्टर बनाने के लिए मेहनत कर रहा था, लेकिन इस हादसे ने उनकी उम्मीदों को तोड़ दिया।
होनहार छात्र था रवि:
रवि डी. फार्मा का छात्र था और घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए टेंट और डीजे पर काम करता था। वह पढ़ाई के साथ-साथ अपनी फीस खुद निकालने के लिए छोटे-मोटे काम करता था।
पुलिस को सूचना नहीं:
इस संबंध में दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि अब तक घटना की कोई सूचना या रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।