गाज़ीपुर – खानपुर थाना क्षेत्र के अमेहता गांव में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के निवासी मिश्रा परिवार का एकलौता पुत्र अविरल उर्फ नमन मिश्रा (10 वर्ष) गोमती नदी में नहाने के दौरान डूब गया। बताया जा रहा है कि नमन अपनी बहन और एक अन्य बच्ची के साथ सुबह नदी में नहाने गया था। तीनों बच्चे किनारे पर खेलते हुए अचानक गहराई की ओर बढ़ गए। इसी दौरान नमन का पैर फिसल गया और वह गहराई में चला गया।साथ में मौजूद दोनों बच्चियों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर दौड़े और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन नमन का पता नहीं चल सका। ग्रामीणों और परिजनों ने काफी तलाश के बाद बच्चे का शव नदी से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।














