
गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र के राजगीरपुर गांव में एक दर्दनाक हादसे में राजमिस्त्री सुरेंद्र चौहान (उम्र 40 वर्ष) की मौत हो गई। वह बहरामपुर गांव में जोखू प्रजापति के नए मकान की सेंटरिंग खोलने गए थे। काम के दौरान जब वे छत पर चढ़े, तभी छत के ऊपर से गुज़र रही 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए। करंट लगने से सुरेंद्र चौहान की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मरदह थाना प्रभारी तारावती देवी ने बताया कि मृतक के बेटे शिवानंद चौहान ने थाने में तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मृतक सुरेंद्र चौहान अपने पीछे पत्नी शीला चौहान, एक बेटा और तीन बेटियों को छोड़ गए हैं। बड़ी बेटी स्वेता की शादी हो चुकी है, जबकि रानी और नेहा अभी पढ़ाई कर रही हैं। पिता की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी शीला चौहान बार-बार बेहोश हो जा रही हैं, जिन्हें गांव की महिलाएं संभालने में लगी हैं।