Saturday, July 5, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, एयरफोन बना मौत का कारण

ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, एयरफोन बना मौत का कारण

गाजीपुर – दुल्लहपुर क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसे में धर्मागतपुर निवासी 19 वर्षीय युवक निरंजन राजभर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह घटना गुरुवार की देर शाम उस समय हुई जब दुर्ग से छपरा जा रही सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन ताजपुर स्टेशन के पास पहुंच रही थी। निरंजन रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया।बताया जा रहा है कि निरंजन के कान में लीड लगी हुई थी, जिससे वह पीछे से आ रही ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका और ट्रेन से कट गया। हादसे में उसका शरीर पैर के पास से दो हिस्सों में कट गया। आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।निरंजन करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पतार गांव में जल निगम की बन रही पानी की टंकी में मजदूरी का काम कर रहा था। रोज की तरह वह दोस्तों के साथ काम से लौटता था, लेकिन गुरुवार को वह सब्जी लेने की बात कहकर अकेले निकल गया।घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। माता बतासी देवी और पिता विनोद राजभर का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय राजभर के साथ ग्रामीणों ने करीमुद्दीनपुर थाना पहुंचकर शव का पंचनामा कराकर उसे मोर्चरी भिजवाया।निरंजन तीन भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था। उसकी असामयिक मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button