Sunday, October 19, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर में गंगा स्नान के दौरान दर्दनाक हादसा, तीन युवतियां डूबीं, चार...

गाजीपुर में गंगा स्नान के दौरान दर्दनाक हादसा, तीन युवतियां डूबीं, चार को मल्लाह ने बचाया

गाजीपुर – जिले में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। करंडा थाना क्षेत्र के अमवां घाट पर गंगा स्नान करने गईं सात युवतियों में से तीन की डूबकर मौत हो गई, जबकि चार को स्थानीय मल्लाह ने बहादुरी दिखाते हुए बचा लिया।सुबह करीब छह बजे रामजनपुर गांव की सात युवतियां गंगा में स्नान कर रही थीं। स्नान के दौरान अचानक एक युवती गहराई में चली गई, उसे बचाने के प्रयास में बाकी भी गहराई में फिसलती चली गईं। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और घाट पर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर पास में मौजूद मल्लाह बलिराम चौधरी तुरंत नदी में कूद पड़े। उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालते हुए चार युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन तीन युवतियों को लहरें निगल गईं।डूबी हुई युवतियों की पहचान पूनम (19) पुत्री रामबचन यादव, रोली (16) पुत्री राजदेव यादव और खुशी (12) पुत्री बब्लू यादव के रूप में हुई है। तीनों एक ही गांव रामजनपुर की निवासी थीं और आपस में रिश्तेदार बताई जा रही हैं।घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गई।घाट पर मातम का माहौल है। परिजन बेहाल होकर अपनों की तलाश में घाट पर डटे हैं। गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा है, हर ओर आंसुओं और चीखों का माहौल है। यह हादसा गंगा स्नान के दौरान सतर्कता की कमी और नदी की गहराई के खतरे की याद दिलाता है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button