Wednesday, September 17, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर : विश्वकर्मा दिवस पर टूलकिट एवं ऋण वितरण

गाजीपुर : विश्वकर्मा दिवस पर टूलकिट एवं ऋण वितरण

गाजीपुर – सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत विश्वकर्मा दिवस एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से किया गया जिसका सीधा प्रसारण सभागार में देखा गया। तत्पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष एवं जिला विकास अधिकारी ने लाभार्थियों को टूलकिट एवं डेमो चेक वितरित किए।उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य ने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018 में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना शुरू की थी, जिसके तहत पारंपरिक कारीगरों जैसे दर्जी, नाई, लोहार, बढ़ई, सोनार, मोची, राजमिस्त्री, कुम्हार, टोकरी बुनकर एवं हलवाई को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण और टूलकिट उपलब्ध कराई जाती है। अब तक 6,475 कारीगरों को लाभ पहुंचाया गया है।उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 से 2025 तक 31 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत 102.72 लाख रुपये, 8 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 55.65 लाख रुपये, 5 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 88 लाख रुपये तथा मुद्रा योजना के तहत 1 लाभार्थी को 2 लाख रुपये का ऋण बैंकों से उपलब्ध कराया गया है। इस प्रकार विगत तीन वर्षों में कुल 45 लाभार्थियों को 248.37 लाख रुपये का ऋण प्रदान कर स्वरोजगार से जोड़ा गया है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button