गाजीपुर – थाना करण्डा पुलिस ने झपटमारी की घटना में वांछित तीन बाल अपचारीगण को अभिरक्षा में लेकर बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। दिनांक 17 दिसंबर 2025 को उपनिरीक्षक जनार्दन प्रसाद पासवान अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर चोचकपुर–मेदनीपुर मार्ग पर जानकी मोड़ को जाने वाले कट के पास से तीनों बाल अपचारीगण को नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए बाल अपचारी मु0अ0सं0 179/2025 धारा 304(2) बीएनएस के तहत वांछित थे और उनके द्वारा झपटमारी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने बताया कि अभिरक्षा में लिए गए तीनों बाल अपचारीगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। करण्डा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में भय और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।














