
गाजीपुर – सैदपुर क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। खानपुर थाना क्षेत्र के गौरहट गांव में गोमती नदी में नहाते समय तीन बच्चे डूब गए। गोताखोरों ने 8 वर्षीय दीपांशु का शव बरामद कर लिया है, जबकि 10 वर्षीय आरके कुमार और 9 वर्षीय ऋषभ कुमार की तलाश अभी जारी है। इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
कैसे हुआ हादसा?
सोमवार शाम तीनों बच्चे गांव के पास बहने वाली गोमती नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में बाकी दोनों बच्चे भी डूब गए। कुछ देर बाद जब बच्चों के कपड़े नदी किनारे मिले, तो ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका हुई। इसकी सूचना तुरंत गांव में फैली और बचाव कार्य शुरू किया गया।

बचाव कार्य जारी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया। मौके पर सैदपुर तहसीलदार देवेंद्र यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार, नायब तहसीलदार विजयकांत मिश्र और खानपुर थाना अध्यक्ष प्रवीण यादव पहुंच गए। गोताखोरों ने काफी प्रयास के बाद दीपांशु का शव बरामद कर लिया, लेकिन आरके कुमार और ऋषभ कुमार की तलाश अब भी जारी है।
बच्चों की माताएं—रेखा देवी, नीलम देवी और प्रियंका—अपने लाडलों को खोने के डर से बदहवास हैं। गांव में माहौल गमगीन बना हुआ है।
प्रशासन ने क्या कहा?
प्रशासन ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है और लापता बच्चों को जल्द खोजने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे बच्चों को नदी में अकेले न जाने दें।
यह हादसा लोगों के लिए एक चेतावनी है कि बरसात के मौसम में या गहरे पानी में बच्चों को अकेले न जाने दें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
