
गाजीपुर – पुलिस कोतवाली और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) की संयुक्त टीम ने अवैध हेरोइन की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से 525 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार तस्करों के नाम और विवरण:
- पन्ना लाल बिंद (40 वर्ष), निवासी भुतहिया ताड़, थाना कोतवाली।
- संजय कुमार बलवंत (28 वर्ष), निवासी सरैला चितकोनी, थाना दिलदारनगर, हाल पता- पीरनगर, गोराबाजार।
- सुरेंद्र कुमार बिंद (35 वर्ष), निवासी सरैला चितकोनी, थाना दिलदारनगर।
गिरफ्तारी का स्थान:
आरोपियों को सेमरा चक फैज के पास से गिरफ्तार किया गया।
मामला दर्ज:
गिरफ्तारी के आधार पर कोतवाली गाजीपुर में मु.अ.सं. 44/25, धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
सीओ सिटी का बयान:
सीओ सिटी सुधाकर पांडेय ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी की योजना पहले से तैयार थी। ये लोग चंदौली से हेरोइन लेकर मऊ जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।