मरदह – थाना क्षेत्र अंतर्गत लहुरापुर में स्थित बरदेवा धाम शिव मन्दिर पर बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के सामान पर किया हाथ साफ। पुर्व मे भी तीन बार हो चुकी है चोरी।

मिली जानकारी के अनुसार मरदह थाना क्षेत्र के लहुरापुर गांव स्थित शिव मंदिर पर धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने मन्दिर में लगा लगभग 101 किलो का घंटा, सीसीटीवी सेट, और अन्य सामानों को चोरी कर फुर्र हो गए। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को सुबह हुई तो वह आक्रोशित हो गए और उन्होने बताया कि यह चोरी की चौथी घटना है लेकिन मरदह पुलिस कोई सफलता प्राप्त नहीं कर पाई है।
इस संबंध में मरदह थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि मन्दिर के अध्यक्ष रामपुकार सिंह के द्वारा तहरीर मिली है बहुत जल्द इस चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
