Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeनोएडा में तड़के हुई मुठभेड़: दो राज्यों की पुलिस से भिड़ा कुख्यात...

नोएडा में तड़के हुई मुठभेड़: दो राज्यों की पुलिस से भिड़ा कुख्यात और फिर….

नई दिल्ली/नोएडा।
शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर की शांति गोलियों की आवाज से भंग हो गई, जब कुख्यात लुटेरा नज़ाकत उर्फ KTM और दो राज्यों की पुलिस आमने-सामने आ गए। कई राउंड फायरिंग के बाद, जब नज़ाकत के पैर में गोली लगी, तब जाकर उसे पकड़ा जा सका। इस मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और नोएडा सेक्टर 49 पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की।

70 से अधिक वारदातों का आरोपी

सूत्रों के अनुसार, नज़ाकत को सोना लूटने का बेहद शौक है और वह दिल्ली-एनसीआर में लूट और छिनैती की 70 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। इनमें से 25 से अधिक मामलों में वह वांछित है। फिलहाल, दोनों राज्यों की पुलिस उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है।

KTM नाम कैसे पड़ा?

नज़ाकत ने अधिकतर वारदातें रेसिंग मोटरबाइक KTM का इस्तेमाल करते हुए की हैं, जिससे उसे ‘KTM’ के नाम से जाना जाने लगा। KTM बाइक की स्पीड बहुत तेज़ होती है, जिससे वह पलक झपकते ही भागने में सफल हो जाता था।

पहले भी हो चुकी है मुठभेड़

यह तीसरी बार है जब नज़ाकत उर्फ KTM की पुलिस से मुठभेड़ हुई है। इससे पहले भी वह दो बार पुलिस की गोली का शिकार हो चुका है, लेकिन फिर भी उसकी आपराधिक गतिविधियां जारी रहीं। KTM पुलिस के लिए लगातार चुनौती बना हुआ था।

पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुछ दिनों पहले नज़ाकत के तीन साथियों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से उसकी तलाश तेज हो गई थी। शनिवार को मुखबिरी सूचना के आधार पर पुलिस ने घात लगाई। जब नज़ाकत की लोकेशन नोएडा थाना 49 क्षेत्र के आसपास मिली, तो क्राइम ब्रांच ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। दोनों टीमों ने मिलकर नज़ाकत की घेराबंदी की, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह पकड़ लिया गया। फिलहाल, उसे अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है और पुलिस उसकी अन्य वारदातों की जांच में जुटी है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button