“भट्टा–पारसौल जैसे अन्याय अब इतिहास बन चुके हैं, सहमति से होगा भूमि अधिग्रहण”
“टकराव नहीं, संवाद और विश्वास से होगा विकास”
“किसान केवल अन्नदाता नहीं, राष्ट्र निर्माण की रीढ़ हैं”
ग्राम मुतैना एवं ग्राम नवादा में आयोजित किसानों के संवाद कार्यक्रम के दौरान जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिन किसानों की भूमि पर विकास की नई इबारत लिखी जा रही है, उनके सम्मान, अधिकार और स्वाभिमान की रक्षा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रदेश में अब विकास की प्रक्रिया किसानों के साथ अन्याय या जबरदस्ती से नहीं, बल्कि आपसी सहमति, संवाद और पारदर्शिता के माध्यम से आगे बढ़ रही है।
ग्राम मुतैना में किसानों से सीधा संवाद करते हुए विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि
“भट्टा–पारसौल जैसी घटनाएं आज भी इस बात की गवाही देती हैं कि किस प्रकार तत्कालीन सरकारों के समय किसानों की जमीनें छीनी गईं, उनकी आवाज़ को दबाया गया और विकास के नाम पर उनके साथ अन्याय किया गया। उस दौर में किसान पीड़ित बना, सहभागी नहीं।”
यह पगड़ी केवल सिर पर बंधा कपड़ा नहीं, बल्कि किसान के पसीने की खुशबू, उसके संघर्ष की गाथा और उसके आत्मसम्मान की पहचान है। #MLAJewar #Nawada pic.twitter.com/kR9zYNoDMW
— Dhirendra Singh (@DhirendraGBN) January 4, 2026
उन्होंने कहा कि आज परिस्थितियां पूरी तरह बदल चुकी हैं।
“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों को सम्मान देती है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया किसानों की सहमति के बिना आगे नहीं बढ़ती। मुख्यमंत्री स्वयं किसानों को अपने आवास पर बुलाकर संवाद करते हैं, उनकी समस्याएं सुनते हैं और समाधान निकालते हैं। यह सरकार की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जोर देते हुए कहा कि
“अब विकास का रास्ता टकराव से नहीं, बल्कि विश्वास, संवाद और पारदर्शिता से होकर गुजरता है। सरकार का उद्देश्य है कि किसान विकास का पीड़ित नहीं, बल्कि सहभागी बने।”
ग्राम मुतैना में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। किसानों ने खुलकर अपनी समस्याएं, सुझाव और अपेक्षाएं रखीं। विधायक ने सभी किसानों को आश्वस्त किया कि किसान हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा तथा उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।
ग्राम नवादा में VB-G RAM G को लेकर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस मिशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार, आजीविका और आत्मनिर्भरता को नई मजबूती मिलेगी। यह योजना “विकसित भारत” के संकल्प को गांव गांव तक पहुंचने का माध्यम है। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं माननीय… pic.twitter.com/i3YmYi53lu
— Dhirendra Singh (@DhirendraGBN) January 4, 2026
इसके पश्चात ग्राम नवादा में आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान किसानों ने भूमि मुआवजा, पुनर्वास की व्यवस्था तथा जनपद की तीनों प्राधिकरणों में मुआवजा दरों की असमानता का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। किसानों ने कहा कि समान क्षेत्र होने के बावजूद अलग-अलग प्राधिकरणों में मुआवजा दरों में अंतर उनके साथ अन्याय है।
इस पर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने स्पष्ट आश्वासन देते हुए कहा कि
“किसानों की समस्याओं को सरकार और शासन के समक्ष गंभीरता से रखा जा रहा है। मुआवजा दरों की असमानता सहित सभी मुद्दों पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।”
उन्होंने दोहराया कि सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसानों का सम्मान, सुरक्षा और भविष्य सुनिश्चित करना ही विकास की असली कसौटी है।














