नोएडा, 23 सितंबर 2025: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे ‘मिशन शक्ति’ अभियान का पांचवां चरण शारदीय नवरात्रि से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चल रहे इस 30 दिवसीय अभियान का मुख्य उद्देश्य है—बेटियों में सुरक्षा का आत्मविश्वास जगाना, अपराधियों में कानून का भय पैदा करना और समाज में जागरूकता बढ़ाना।
अभियान की मुख्य बातें
एंटी-रोमियो स्क्वॉड की सक्रिय गश्त
पिंक बूथों पर विशेष निगरानी
स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता सत्र
लघु फिल्मों का प्रदर्शन
ग्राम पंचायत स्तर पर महिला बीट अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम
पिछले चार चरणों में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता मिली है और पांचवां चरण इसे और मजबूत करने पर केंद्रित है।
मिशन शक्ति चरण-5 @CP_Noida नोएडा @Acp1Noida प्रवीण कुमार ने छात्राओं को सुरक्षा व साइबर क्राइम पर जागरूक किया
कक्षा 8 की शिवानी को एक दिन का ACP सेक्टर-6 बनने का अवसर देकर नेतृत्व की प्रेरणा दी।#MissionShakti #WomenEmpowerment #UPPolice #Noida #NariShakti #CyberSafety pic.twitter.com/Bi78Y8FwGU
— PARDAPHAAS NEWS (@pardaphaas) September 23, 2025
नोएडा में अनोखी पहल
आज कंपोजिट विद्यालय परथला खंजरपुर में एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार ने छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली, महिला सुरक्षा और साइबर सुरक्षा की जानकारी दी। इस अवसर पर कक्षा 8 की छात्रा शिवानी को एक दिन के लिए सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) प्रथम, नोएडा (सेक्टर-6) के रूप में अनुभव कराया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का विकास करना है।
#मिशन_शक्ति_5
नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की दिशा में एक कदम !
कक्षा 8 की शिवानी बनीं ACP, सेक्टर-6, नोएडा के रूप में नियुक्त होने का अनुभव कराया गया।बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा,
प्रयास अपने उज्जवल भारत के लिए ! #MissionShakti5 #WomenEmpowerment #नारी_सुरक्षा pic.twitter.com/1mMtqGKNVX— ACP 1 NOIDA (@Acp1Noida) September 23, 2025
पुलिस कमिश्नरेट का लक्ष्य
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने कहा कि मिशन शक्ति के जरिए नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सुदृढ़ किया जा रहा है। साथ ही, समाज को साइबर अपराध जैसे आधुनिक खतरों के प्रति जागरूक बनाकर एक सुरक्षित और विश्वासपूर्ण माहौल तैयार करना प्राथमिकता है।