Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeतीन दिन से घर से निकले बड़े भाई के तलाश में थाने...

तीन दिन से घर से निकले बड़े भाई के तलाश में थाने पहुंचा तो हुआ खुलासा,

गाजीपुर – घर से लखनऊ घूमने जानें की बात कहकर निकले यूवक की संदिग्ध परिस्थितियों में वाराणसी जनपद के चौबेपुर थानाक्षेत्र के रजवाड़ी स्थित गोमती नदी के किनारे मिला शव परिजनों ने जताया हत्या की आशंका। पुलिस कार्यवाही में जुटी।


मिली जानकारी के अनुसार बिरनो थाना क्षेत्र के तिलेशड़ा ( रसूलपुर) निवासी आलोक यादव पुत्र स्व मुसाफिर यादव बीते सोमवार की शाम को अपने घर से लखनऊ घूमने की बात कहकर निकला हुआ था बिच मगंलवार को कोई जानकारी नहीं मिलने पर परिजन खोजबीन में जुट गए पता नहीं चलने पर मृतक का छोटा भाई प्रदीप यादव आज शुक्रवार को बिरनो थाने पहुंचा और अपने भाई के गुमशुदा होने की लिखित सूचना उपलब्ध कराया तभी पुलिस ने वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के गोमती नदी के किनारे सोमवार को मिले शव के फोटो को दिखाया जिसको देखते ही मृतक के छोटे भाई प्रदीप यादव दहाड़े मारकर रोने लगा और इस प्रकरण में चौबेपुर थाना प्रभारी विद्याशंकर शुक्ला ने शव को पीएम हाउस होना बताया तब शिवपुर पीएम हाउस पहुंचा और शव का शिनाख्त कर रोने लगा।


मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था वह लगभग 6 साल बाद सऊदी से कमाकर तीन मार्च को घर आया था और 21 अप्रैल को शादी भी हुई थी।
मृतक के दो छोटे भाइयों में अशोक यादव हैदराबाद में विजनेश करता है और छोटा भाई प्रदीप यादव इलहाबाद में तैयारी करता है।
इस मामले में बिरनो थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि चौबेपुर थानाप्रभारी से इस घटना को लेकर पल पल की जानकारी में जुटे हुए हैं जो भी कार्यवाही होगी की जाएगी।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button