गाजीपुर – नंदगंज थाना क्षेत्र के पचराशी गांव में सुबह टहलते समय पारस यादव (पुत्र श्रीनाथ यादव) को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली उनकी जांघ और शरीर के अन्य हिस्सों में लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है। पारस यादव टेंट हाउस का व्यवसाय करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही नंदगंज पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।