पटना, 9 नवंबर (वार्ता) — मुख्यमंत्री पद के महागठबंधन के उम्मीदवार और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। सुबह से ही उनके पटना स्थित आवास के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जमा है, जो बैंड-बाजा और नाच-गान के साथ जन्मदिन का जश्न मना रही है।
घर के बाहर जश्न और पोस्टर
समर्थक तेजस्वी के घर के बाहर पोस्टर और बैनर लेकर पहुंचे हैं; कई पोस्टरों पर उन्हें पहले से ही “बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव” लिखकर दिखाया गया है। शहर की दीवारों-चौराहों पर भी उनके बड़े पोस्टर लगाए गए हैं और हर जगह उनके समर्थक उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। जन्मदिन का यह उत्सव भी स्पष्ट रूप से चुनावी रंग लेकर आया है — समर्थक सार्वजनिक रूप से उन्हें अगला मुख्यमंत्री बताने वाले संदेश दे रहे हैं।
पार्टी कार्यालय पर कार्यक्रम
राजद के प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि पार्टी कार्यालय को जन्मदिन पर सजाया गया है और वहां 36 पाउंड का केक काटा जाएगा। इसके साथ ही गरीब बच्चों के बीच कॉपी-कलम का वितरण भी कार्यक्रम का हिस्सा होगा। पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता और पदाधिकारी सुबह से ही तैयारियों में लगे रहे।
चुनावी पृष्टभूमि
बिहार चुनाव 2025 में राजद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन चला रही है, जिसमें कांग्रेस और CPI सहित कई दल शामिल हैं। पहले चरण में बंपर मतदान के बाद महागठबंधन को प्रदेशवासियों से बदलाव की उम्मीद है। दूसरे चरण के लिए आज चुनाव प्रचार थमने वाला है; बावजूद इसके तेजस्वी अपने जन्मदिन के अवसर पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। चुनावों के परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
तेजस्वी के समर्थकों का उत्साह और शहर में तारीफ के पोस्टर यह दिखा रहे हैं कि जन्मदिन का जश्न इस बार सहसा निजी उत्सव न रहकर चुनावी संदेश में भी बदल चुका है।














