
गाजीपुर – विश्वकर्मा समाज द्वारा जखनियां तहसील के तहसीलदार लाल जी विश्वकर्मा को उप जिलाधिकारी बुलंदशहर बनाए जाने पर भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। भाजपा मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा के नेतृत्व में महुआबाग स्थित जनार्दन शर्मा के फर्नीचर वर्कशॉप पर यह कार्यक्रम हुआ, जहां उन्हें माल्यार्पण और पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी गई।
इस अवसर पर उनके ईमानदार और निष्ठावान कार्यों की सराहना की गई तथा मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की गई। कार्यक्रम में भरत शर्मा, देवव्रत विश्वकर्मा, किशन शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा प्रधान, शिवम विश्वकर्मा, प्रवीण विश्वकर्मा, सुरेंद्र शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
