
गाजीपुर के बिरनो ब्लॉक के बोगना गांव में रविवार को पूर्व ग्राम प्रधान स्व. रामबली चौहान की छठवीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि और जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत स्व. रामबली चौहान के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। अपने संबोधन में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह ने कहा, “स्व. रामबली चौहान गरीबों और कमजोर वर्गों के मसीहा थे। उनका जीवन लोगों की सेवा और मदद के लिए समर्पित था। उनके विचार हमें प्रेरित करते रहेंगे।”

जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने स्व. रामबली चौहान के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा, “बोगना गांव के दो दशकों तक ग्राम प्रधान रहते हुए उन्होंने गांव के विकास और गरीबों की भलाई के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। उनके कार्यों का अनुसरण करना हम सबका कर्तव्य है।”
कार्यक्रम में पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, कालीचरण राजभर, चंद्रिका सिंह, सुबास राम, शैलेश यादव, रामव्रत यादव, अरुण चौहान, जयकरन राम, प्रदीप राजभर, और उजाला चौहान जैसे कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

इस अवसर पर 501 गरीब, असहाय, विधवा, वृद्ध और दिव्यांग व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए। बिरहा गायक मुद्रिका भारती ने अपने गायन से स्व. रामबली चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजन्म चौहान और संचालन डॉ. अनिल राजभर ने किया।
कार्यक्रम संयोजक प्रभाकर चौहान ने सभी अतिथियों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। समारोह में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति ने इस आयोजन को भव्य बना दिया।