गाजीपुर – खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिधौना पंचायत में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान मानवी उपाध्याय मिश्रा (30) के रूप में हुई है, जो सिधौना पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थीं। वह आशुतोष मिश्रा की पत्नी थीं।
परिजनों के अनुसार, देर रात मानवी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें उल्टी-दस्त, घबराहट और कमजोरी की शिकायत होने लगी। आशंका जताई जा रही है कि यह मामला फूड प्वाइजनिंग या किसी विषैले पदार्थ के सेवन से जुड़ा हो सकता है। वहीं पति आशुतोष मिश्रा ने बताया कि मानवी पाइल्स की बीमारी से पीड़ित थीं और उनका इलाज चल रहा था।
हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। लेकिन वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।














