गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र के नखतपुर गांव में शुक्रवार सुबह 60 वर्षीय लक्षिराम पाल की अचानक मौत हो गई। उनकी मृत्यु के बाद परिवार में विवाद खड़ा हो गया, जिसके कारण शव का अंतिम संस्कार करीब 30 घंटे तक नहीं हो सका। मुंबई में रह रहे उनके भतीजों ने फोन कर अंतिम संस्कार रुकवा दिया और लक्षिराम की पत्नी रीता देवी पर विषाक्त पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया।
पुलिस के अनुसार, लक्षिराम पाल ने करीब 18 महीने पहले रीता देवी से चौथी शादी की थी। वह अपनी पत्नी के साथ परिवार के अन्य सदस्यों से अलग रह रहे थे। मौत की सूचना मिलते ही मुंबई में रह रहे भतीजों ने अंतिम संस्कार रोकने के निर्देश दिए।
शनिवार शाम को लक्षिराम के भतीजे जयप्रकाश पाल गांव पहुंचे और डायल 112 पर कॉल कर अपनी चाची रीता देवी पर चाचा को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मरदह थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि जयप्रकाश पाल के प्रार्थना पत्र के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।














