Wednesday, November 26, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeनंदगंज में क्षेत्राधिकारी भड़कुड़ा ने किया औचक निरीक्षण

नंदगंज में क्षेत्राधिकारी भड़कुड़ा ने किया औचक निरीक्षण

गाज़ीपुर। क्षेत्राधिकारी भड़कुड़ा ने सोमवार को थाना नंदगंज का औचक व गहन निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य थाना परिसर की स्वच्छता, अभिलेखों के रख-रखाव, अपराध नियंत्रण संबंधी तैयारियों और पुलिस बल की कार्यकुशलता का मूल्यांकन करना था।निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण कर वहाँ की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इसके साथ ही उन्होंने मालखाना, मुकदमे से जुड़े रजिस्टरों तथा अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों की बारीकी से जाँच की और इन्हें समयानुसार अद्यतन रखने के निर्देश दिए।निरीक्षण पूर्ण होने के बाद क्षेत्राधिकारी ने पुलिस बल को शस्त्र संचालन और दंगा निरोधक उपकरणों के उपयोग संबंधी विशेष प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन और आकस्मिक परिस्थितियों में सरकारी हथियारों तथा गैर-घातक उपकरणों के सुरक्षित व प्रभावी उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया।उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में पुलिसकर्मियों का तकनीकी रूप से दक्ष होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि किसी भी चुनौतीपूर्ण स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। यह प्रशिक्षण पुलिस बल की तैयारियों को और सुदृढ़ करेगा।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button