Friday, January 16, 2026
Your Dream Technologies
HomeLocalबिजली बिल राहत योजना के तहत अधीक्षण अभियंता ने कराया जागरूकता अभियान,...

बिजली बिल राहत योजना के तहत अधीक्षण अभियंता ने कराया जागरूकता अभियान, मुनादी कर बकायेदारों से की अपील

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से लागू की गई बिजली बिल राहत योजना (वन टाइम सेटलमेंट योजना) 28 फरवरी तक प्रभावी है। इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए गाजीपुर के अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना स्वयं फील्ड में उतर आए। उन्होंने बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के बीच पहुंचकर मुनादी के माध्यम से योजना की जानकारी दी और बकाया बिजली बिल जमा करने की अपील की।

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि यह योजना उपभोक्ताओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। योजना के दूसरे चरण में सरचार्ज पर 100 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है, जबकि मूलधन पर भी 20 प्रतिशत तक की राहत का प्रावधान है। यह सुविधा नेवर पेड और नॉन नेवर पेड दोनों श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है, जिससे लंबे समय से बकाया चला आ रहा बिल भी आसानी से निस्तारित किया जा सकता है।

इसी क्रम में नगर क्षेत्र के हरिशंकरी मोहल्ले में बिजली विभाग की टीम ने बकायेदार उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर योजना की जानकारी दी। अभियान के दौरान कुल 23 उपभोक्ताओं का पंजीयन कराया गया और लगभग 9 लाख रुपये का बकाया बिजली बिल जमा कराया गया।

विवेक खन्ना ने बताया कि जिले के चारों विद्युत वितरण खंडों के अंतर्गत सभी गांवों और मजरों में बकायेदार उपभोक्ताओं का लोकेशन ट्रैक संबंधित अवर अभियंताओं के पास उपलब्ध है। विभागीय टीमें गांव-गांव जाकर मुनादी के जरिए लोगों को जागरूक कर रही हैं। साथ ही बिजली चोरी में संलिप्त एवं राजस्व निर्धारण वाले उपभोक्ताओं को भी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

इस अभियान में अधिशासी अभियंता नगर गोपाल सिंह, अवर अभियंता तपस कुमार सहित विभाग के समस्त संविदा लाइनमैन उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button