गाजीपुर।भारतीय सेना में तीन दशकों तक निष्ठा, अनुशासन और साहस के साथ देश की सेवा करने वाले सेवानिवृत्त सूबेदार रामप्रवेश यादव के सम्मान में ग्राम सभा अतरौली में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। लंबे सैन्य जीवन के बाद जब वे अपने पैतृक गांव पहुंचे तो पूरे गांव में गर्व, उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।
गांव में प्रवेश करते ही ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। माल्यार्पण, अंगवस्त्र भेंट और “भारत माता की जय” व “वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा। महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार आरती उतारी, जबकि बच्चों और युवाओं ने फूल भेंट कर सम्मान प्रकट किया। यह दृश्य पूरे गांव के लिए भावनात्मक और गौरवपूर्ण क्षण बन गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि सूबेदार रामप्रवेश यादव ने सेना में रहते हुए न केवल देश की सीमाओं की रक्षा की, बल्कि गांव और समाज का नाम भी रोशन किया है। उनका जीवन अनुशासन, ईमानदारी और राष्ट्रसेवा का प्रेरक उदाहरण है, जो नई पीढ़ी को देशसेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।
समारोह में भावुक होते हुए सूबेदार रामप्रवेश यादव ने ग्रामवासियों के स्नेह और सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गांव की मिट्टी और बुजुर्गों का आशीर्वाद ही उनकी सबसे बड़ी ताकत रही है। उन्होंने युवाओं से शिक्षा, अनुशासन और राष्ट्रसेवा को जीवन का मूल मंत्र बनाने की अपील की।
इस अवसर पर प्रभु नाथ यादव, जयंत यादव, कृपा शंकर यादव, रामनिवास यादव, पवन यादव, संतोष यादव, राहुल मिश्रा, सुनील शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन आपसी संवाद और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।














