
गाजीपुर – जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा की उपस्थिति में एनकोर्ड जिला स्तरीय समिति की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने समिति के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के अस्पतालों, विद्यालयों तथा रेलवे व बस स्टेशनों के आस-पास गुटखा, पान मसाला व दोहरा बेचने वाली दुकानों की जांच की जाए। साथ ही निर्देश दिया गया कि जनपद के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त रूप से चेतावनी दी जाए कि वे किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री न करें।
ड्रग्स की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक और सुनसान स्थलों पर नियमित जांच व छापेमारी की कार्रवाई की जाए। राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों समेत संदिग्ध स्थानों पर संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर ड्रग्स की तस्करी व परिवहन पर अंकुश लगाया जाए। साथ ही नशे के शिकार व्यक्तियों के इलाज एवं पुनर्वास की व्यवस्था अस्पतालों में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को बच्चों में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए, वहीं जिला आबकारी अधिकारी को जिले में कच्ची शराब बनाने व तस्करी पर सख्त अभियान चलाने को कहा। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार, एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर, जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।