Friday, November 14, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalसड़क सुरक्षा पर सख्ती : गाजीपुर जिला सुरक्षा समिति की बैठक में...

सड़क सुरक्षा पर सख्ती : गाजीपुर जिला सुरक्षा समिति की बैठक में कई अहम निर्देश

गाजीपुर। जिला सुरक्षा समिति की बैठक रायफल क्लब सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे स्वयं बैठक में प्रतिभाग करें और अनुपालन आख्या के साथ किए गए कार्यों का फोटोग्राफ सहित विस्तृत विवरण प्रस्तुत करें।मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कार्य दायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि वे अपने कार्यक्षेत्र की सड़कों के दोनों ओर झाड़ियों की छंटाई कराएं। हिट एंड रन मामलों में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए पुलिस विभाग को मीडिया प्रचार एवं कार्यशालाएं आयोजित करने तथा प्रभावित लोगों को परिवहन विभाग में आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देने को कहा गया।विद्यालयों में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिए गए। सीडीओ ने कहा कि सभी विद्यालयों में ‘इंटरनल ट्रैफिक रूल्स कमेटी’ गठित की जाए और बिना फिटनेस या परमिट वाले वाहनों से विद्यार्थियों का परिवहन न किया जाए। बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले विद्यार्थी दोपहिया वाहन से विद्यालय न आएं और हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य किया जाए। उल्लंघन की स्थिति में अभिभावकों को सूचित किया जाए और नियमित अनुश्रवण किया जाए।बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि ई-रिक्शा और छोटे वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को न लाया जाए। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को ‘गोल्डन ऑवर’ में अस्पताल पहुंचाने हेतु आमजन को जागरूक किया जाए। राहवीर योजना के तहत घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को ₹25,000 का पुरस्कार देने की जानकारी दी गई।हाईवे पर अवैध पार्किंग, रॉन्ग साइड चलने, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन चलाने, और नशे में ड्राइविंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। एन.एच.ए.आई., परिवहन व पुलिस विभाग का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर नियम तोड़ने वालों की फोटो साझा कर चालान करने की व्यवस्था की जाएगी।एन.एच.ए.आई. को वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध कट तोड़ने वालों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं बस/ट्रक यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button