गाज़ीपुर । बिरनों थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जयरामपुर में ब्रम्ह बाबा बाल कबड्डी प्रतियोगिता का समापन धूमधाम से हुआ। फाइनल मुकाबला ग्राम असना और रैकवारेडीह के बीच खेला गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल युवाओं के जीवन में स्वास्थ्यवर्धक और बलवर्धक साबित होते हैं, साथ ही संघर्ष की प्रेरणा भी प्रदान करते हैं।फाइनल में असना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 अंक हासिल कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं रैकवारेडीह की टीम 18 अंक लेकर उपविजेता रही। तीसरा स्थान मीरवा दुल्लहपुर की टीम को मिला। विजेता टीम को 3100 रुपये नकद, मेडल व ट्रॉफी दी गई। उपविजेता टीम को 2100 रुपये, मेडल और ट्रॉफी मिली, जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1100 रुपये नकद, मेडल व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।इस प्रतियोगिता में गाजीपुर, मऊ, वाराणसी, बलिया और आजमगढ़ जिलों की कुल 40 टीमों ने भाग लिया। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन और आयोजन की सफलता में अनिल यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, उमेश पहलवान, अखिलेश यादव राष्ट्रीय सचिव युवा शक्ति संघ, ग्राम प्रधान दुर्गविजय राजभर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन समिति में नितेश राजभर, अंकेश राजभर, आदित्य शुक्ला, श्रवण राजभर, धोनी पाल, कन्हैया यादव, गुड्डू यादव, राधेश्याम पांडेय, मीनू पांडेय, फैज अंसारी, योगेश पांडेय, राहुल पाल व मनीष कन्नौजिया की सक्रिय भूमिका रही।