Friday, August 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeNationalसर्विस लेन पर स्पीड ब्रेकर हेतु ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीओ अन्नपूर्णा...

सर्विस लेन पर स्पीड ब्रेकर हेतु ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीओ अन्नपूर्णा गर्ग से गौतम बुद्ध नगर विकास समिति के सदस्यों ने की मुलाक़ात..!

आज गौतम बुद्ध नगर विकास समिति ने अन्नपूर्णा गर्ग एसीओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मुलाक़ात कर समिति द्वारा निम्न जगहों के सर्वे किए गए थे और ऐसी जगह को चिन्हित किया गया जहां पर लगातार पैदल चल रहे राहगीर दुर्घटना ग्रसित हो रहे है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी और आसपास के क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता के बारे में समिति की अध्यक्ष रश्मि पांडेय ने बताया कि पिछले लगातार समय से स्पीड ब्रेकर के अभाव में काफ़ी पैदल राहगीर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है जिसका प्रमुख कारण गाड़ियो की ओवर स्पीडिंग है, और कई बार यह दुर्घटनायें इतनी गंभीर होती है कि लोगो की पैर की हड्डी तक टूट गई और रॉड का सहारा लेना पड़ा जिसका हमने, कई वृद्ध और बच्चे विपरीत आने वाले वहनों से दुर्घटना का शिकार हो गये, इसमें मुख्य रूप से सेवियर ग्रीनार्च का मुख्य गेट के सामने सर्विस लेन और कमर्शियल गेट, हिमालय प्राइड, समृद्धि, चेरी काउंटी गेट, चेरी काउंटी चौकी और मंदिर के पास की सर्विस लाइन, उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूल के मुख्य गेट के पास इत्यादि स्थानों पर स्पीड ब्रेकर की अत्यंत आवश्यकता है। जिसके लिये समिति के सदस्यों द्वारा सर्वे किया गया है , हमारा आपको प्रस्ताव है कि आप कृपया यहाँ पर रबर युक्त स्पीड ब्रेकर या अगर सीमेंट के ब्रेकर बना रहे है तो छोटे छोटे अंतराल पर ब्रेकर का निर्माण करे ताकि ओवर स्पीड की गाड़ी बडे ब्रेकर से आकर ना पलटे।

समिति द्वारा ऐसी दुर्घटनाओं की एक प्रतिलिपि डीसीपी/ एसीपी ट्रैफिक को भी भेजी जाएगी ताकि ऐसी दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके।हमें आशा है कि आप हमारी इस समस्या को समझेंगे और उसके समाधान के लिए शीघ्र कार्रवाई करेंगे।आज की मीटिंग में रश्मि पाण्डेय, अनूप कुमार सोनी एवं नमित रंजन अन्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button