गाजीपुर – जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
हिट एंड रन मामलों पर विशेष जोर
बैठक में निर्देश दिए गए कि हिट एंड रन मामलों में जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए पुलिस विभाग कार्यशालाओं का आयोजन करे। साथ ही प्रभावित व्यक्तियों को परिवहन विभाग में आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी दी जाए। लंबित मामलों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता
कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा माह के तहत ज्ञानवर्धक वीडियो अनिवार्य रूप से चलवाने के निर्देश दिए गए। वित्तविहीन एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में भी इन निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया।
विद्यालय वाहनों की सघन जांच
जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी यातायात एवं सहायक सम्भागीय अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से स्कूल आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जाएगी। बिना हेलमेट, दो से अधिक सवारी तथा अन्य उल्लंघनों के फोटो संबंधित विद्यालयों को भेजे जाएंगे, जिस पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा अभिभावकों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।
ई-रिक्शा व छोटे वाहनों पर नियंत्रण
ई-रिक्शा एवं अन्य छोटे वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को न लाने के निर्देश दिए गए। उल्लंघन की स्थिति में अभिभावकों को सूचित कर विद्यार्थियों के सुरक्षित आवागमन हेतु प्रेरित किया जाएगा।
गोल्डन ऑवर और राहवीर योजना का प्रचार
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने के लिए आमजन को जागरूक करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए। राहवीर योजना के अंतर्गत घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को ₹25,000 पुरस्कार दिए जाने की जानकारी साझा की गई।
स्लीपर बसों और हाईवे सुरक्षा
परिवहन विभाग व यातायात पुलिस को जनपद में चल रही सभी स्लीपर बसों का अनिवार्य निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। प्रवेश एवं निकासी द्वार न होने वाली बसों को तत्काल सीज करने के आदेश दिए गए।
जाम और ब्लैक स्पॉट की समस्या
एनएचएआई वाराणसी एवं लोक निर्माण विभाग को सैदपुर-सादात मार्ग पर लग रहे जाम से जनता को राहत दिलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही ब्लैक स्पॉट और हाई रिस्क कॉरिडोर चिन्हित कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने को कहा गया।
अवैध कट और ट्रैफिक नियमों पर सख्ती
वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय मार्ग संख्या-31 पर बने अवैध कटों पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। हाईवे पर गलत दिशा में वाहन चलाने, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, मोबाइल फोन का प्रयोग एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए।
बैठक में रहे उपस्थित
बैठक का संचालन लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अनुराग यादव ने किया। बैठक में लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, एनएचएआई, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन तथा बस/ट्रक यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।














