गाजीपुर – आमजन को सुरक्षित और शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डॉ. दिनेश कुमार एवं सहायक आयुक्त (खाद्य) आर.सी. पाण्डेय के निर्देशन में संचालित किया गया। अभियान के तहत खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु विशेष रूप से एडिबल ऑयल, वनस्पति, फैट स्प्रेड और बेकरी शॉर्टनिंग पर केंद्रित निरीक्षण किया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने विभिन्न स्थानों से कुल 8 नमूने संग्रहित किए। इनमें गाजीपुर के धरम्मरपुर स्थित मेसर्स पाल प्रोविजन स्टोर से रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, करंडा के बरसड़ा में सुजीत किराना स्टोर से वनस्पति, चक काफिया बहरियाबाद से मयूर ब्रांड वनस्पति, राजेश गुप्ता के प्रतिष्ठान से इमामी ब्रांड सोयाबीन ऑयल, मुहम्मदाबाद के कल्यानपुर से रूचि गोल्ड पामोलीन, और पावर हाउसगंज रोड स्थित अरविंद सेल्स कॉर्पोरेशन से रूचि नं. 1 वनस्पति शामिल हैं।
साथ ही, सैदपुर के उचौरी खानपुर से दो पनीर के नमूने भी लिए गए—एक नीलकमल स्वीट हाउस से और दूसरा महादेव छेना पनीर भंडार से। सभी नमूनों को जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उत्तर प्रदेश भेजा गया है।
नमूना संग्रह की कार्रवाई मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी