गाजीपुर। जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली संकट को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। सदन में इस मुद्दे को जोरशोर से उठाने के बाद मंगलवार को उन्होंने अपने जैतपुरा आवास पर बिजली विभाग के जेई और एसडीओ को तलब किया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता भी मौजूद रही, जिन्होंने अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं।विधायक डॉ. यादव ने विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि गरीब किसानों को बिजली बिल और छापेमारी के नाम पर डराया जा रहा है, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि आज किसान बिजली, खाद और पानी के लिए दर-दर भटक रहा है। क्या सरकार को यह नहीं पता कि किसानों को कब खाद और बिजली की सबसे अधिक आवश्यकता होती है?उन्होंने ट्रांसफॉर्मर जलने, बार-बार बिजली कटौती और विभागीय लापरवाही जैसे मुद्दों को गंभीरता से उठाया और अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि अगर समय रहते सुधार नहीं हुआ, तो बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।डॉ. यादव ने कहा कि अब सिर्फ आश्वासन नहीं, समाधान चाहिए। किसानों के हित में यदि विभाग ने कार्यशैली नहीं बदली, तो सड़क से सदन तक संघर्ष किया जाएगा।