Sunday, November 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeBiharसपा नेता आज़म ख़ान का बिहार चुनाव पर बड़ा बयान — ‘जंगलराज...

सपा नेता आज़म ख़ान का बिहार चुनाव पर बड़ा बयान — ‘जंगलराज में अकेले जाना खतरे से खाली नहीं’

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे इस बार बिहार में चुनाव प्रचार के लिए नहीं जाएंगे। मुरादाबाद में एक निजी कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में आज़म ख़ान ने कहा कि उनके पास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं है, इसलिए बिहार जाने का कोई सवाल नहीं उठता।

‘वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, पूरी सुरक्षा की मांग की थी’

आज़म ख़ान ने कहा, “मुझे जो सुरक्षा दी गई थी, वह वाई कैटेगरी की थी। मैंने लिखकर पूछा था कि क्यों दी गई है? अगर सुरक्षा देनी है तो पूरी दीजिए।” उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मामले को पहले भी उठाया था, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

‘बिहार में जंगलराज है, अकेले जाना खतरनाक’

बिहार की कानून-व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए आज़म ख़ान ने कहा, “कहा जा रहा है कि बिहार में जंगलराज है और जंगलराज में अकेले जाना खतरे से खाली नहीं है। उम्मीद है कि यह जंगलराज जल्द खत्म होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि वे बिहार के लोगों तक अपना संदेश मीडिया के माध्यम से पहुंचा रहे हैं। “कमज़ोरों और अल्पसंख्यकों के वोट नहीं बंटने चाहिए। अगर हमारे जिस्म को तोड़ना चाहते हो ताकि फिर कभी जुड़ न सके, तो तुम भी बिखर जाओगे। वरना एक साथ रहो और लोकतंत्र को बचाए रखो।”

‘हमारे सामने पीएम, सीएम या डीएम कोई समस्या नहीं’

चुनाव प्रचार और विपक्षी दलों पर सवालों के जवाब में आज़म ख़ान ने कहा कि जनता को “जज्बाती नारों और झूठे वादों” के बहकावे में नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा, “यह देखो कि फायदा बंटने में है या एक साथ रहने में।”
जब उनसे पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) गठजोड़ में ‘एम’ (मुस्लिम) की भूमिका और ओवैसी के बयानों पर सवाल पूछा गया, तो आज़म ने कहा, “वो उनका कहना है, उनसे पूछिए। मेरा कहना मैं बता चुका हूं।”

मुस्लिम को डिप्टी सीएम नहीं बनाए जाने के सवाल पर आज़म ख़ान बोले, “हमारे सामने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या डीएम कोई समस्या नहीं हैं। हमारे राष्ट्रपति भी रहे हैं, लेकिन सिर्फ नाम के। हमें पहले अपना मुल्क बचाना है, ओहदे बाद की बात हैं। इंसानियत बचे, हैवानियत खत्म हो, जुर्म और बरबरियत का अंत हो — यही हमारी इच्छा है।”

सपा के स्टार प्रचारकों की सूची में तीसरे नंबर पर आज़म का नाम

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी, जिसमें तीसरे नंबर पर आज़म ख़ान का नाम था, जबकि चौथे नंबर पर डिंपल यादव का नाम शामिल था।
हालांकि अब आज़म ख़ान ने बिहार जाने से इंकार कर दिया है और इसके पीछे उन्होंने सुरक्षा की कमी और जंगलराज के माहौल को कारण बताया है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button