गाजीपुर। कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू करने और पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज रजा ने कासिमाबाद और नोनहरा के थानाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की ओर से लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर की गई है।कासिमाबाद के थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडे और नोनहरा थानाध्यक्ष को हटाकर उनकी जगह पुलिस लाइन से निरीक्षक नंदकुमार तिवारी को कासिमाबाद और वेंकटेश तिवारी को नोनहरा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।सूत्रों के मुताबिक, नोनहरा थानाध्यक्ष पर कुशवाहा और यादव समाज के बीच हुई मारपीट के मामले में एकपक्षीय कार्रवाई और छिनौती की शिकायत को दबाने के आरोप हैं। शिकायतकर्ता पर दबाव बनाने के बावजूद जब उसने मुकदमा वापस नहीं लिया, तो उल्टे उसी पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। यह मामला डिप्टी सीएम तक पहुंचने के बाद एसपी ने तत्काल संज्ञान लिया। इसके अलावा रसूलपुर में कांवर यात्रा के दौरान हुए विवाद में पुलिस की निष्क्रियता की भी शिकायतें मिलीं।वहीं, कासिमाबाद थानाध्यक्ष पर बहादुरगंज बस स्टैंड पर दो समुदायों की मारपीट के मामले में लापरवाही बरतने और कुशवाहा समाज की एक महिला की शिकायत को नजरअंदाज करने के आरोप हैं।
वही बहादुरगंज अध्यक्ष रियाज अंसारी पर कार्यवाही के विवेचक नोनहरा थाना प्रभारी और कासिमाबाद थाना प्रभारी के द्वारा लापरवाही बरतने पर इस कार्यवाही को बल मिल रहा है।