गाजीपुर – पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा द्वारा पुलिस लाइन सभागार, गाजीपुर में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में उन्होंने पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान डॉ. राजा ने सभी सर्किल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में थाना क्षेत्रों में हो रहे विभिन्न अपराधों, अपराधियों की गतिविधियों, टॉप-10 अपराधियों, गुंडा तत्वों और माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।महिला संबंधी अपराधों पर विशेष रूप से ध्यान देने और आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने और उन्हें नियंत्रण कक्ष से जोड़ने, कंट्रोल रूम स्थापित करने, पुलिस बीट प्रणाली को सुदृढ़ करने तथा ऑपरेशन दृष्टि और त्रिनेत्र की प्रभावशीलता की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त पुलिस पेंशनरों की बैठक, जनसुनवाई, प्रार्थना पत्र निस्तारण व IGRS प्रणाली की प्रगति पर भी चर्चा की गई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।