
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन गाजीपुर में परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने हेतु परेड कराई।

निरीक्षण के पश्चात एसपी ने पीआरवी 112 की गाड़ियों का भी जायजा लिया। उन्होंने इन वाहनों के रिस्पांस टाइम की जांच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। एसपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जनता की सेवा में त्वरित कार्रवाई पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है, जिसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।