गाजीपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) गाजीपुर से मुलाकात कर दीपक शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
क्या है मामला?
सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि दीपक शर्मा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित, अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी की है, जो आईटी एक्ट का उल्लंघन है।
सपा ने दी आंदोलन की चेतावनी
इस अवसर पर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि दीपक शर्मा गाजीपुर का ही रहने वाला है और उसकी इस हरकत से पार्टी कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दीपक शर्मा की जल्द गिरफ्तारी और कार्रवाई नहीं हुई, तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. नन्हकू यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, निजामुद्दीन खां, कैलाश यादव, अनिल यादव, कमला यादव, द्वारिका यादव समेत कई अन्य नेता मौजूद थे।