गाजीपुर – खालिसपुर गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश कुमार पांडेय को छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में आयोजित “उत्कृष्टता अलंकरण समारोह” में उत्कृष्ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने 16 जुलाई को अपने कर-कमलों से प्रदान किया। डॉ. पांडेय दैनिक भास्कर समूह से जुड़े हैं और वर्षों से गंभीर, निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता के लिए पहचाने जाते हैं।समारोह में राज्यपाल डेका ने कहा कि यह सम्मान केवल किसी पत्रकार की उपलब्धियों को रेखांकित करने के लिए नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संसदीय परंपराओं को सशक्त करने के उद्देश्य से दिया जाता है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों से अपील की कि वे राजनीतिक विचारधाराओं से ऊपर उठकर जनकल्याण को प्राथमिकता दें।इस गरिमामय कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ. राकेश पांडेय के साथ सुदर्शन न्यूज़ के राज्य ब्यूरो प्रमुख योगेश मिश्रा और कैमरामेन विश्वप्रकाश पुरेना को भी सम्मानित किया गया।डॉ. पांडेय को मिले इस सम्मान से गाजीपुर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके गांव खालिसपुर में लोगों ने गर्व जताते हुए इसे पूरे जनपद के लिए गौरव की बात बताया। डॉ. पांडेय की निष्पक्ष पत्रकारिता आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत मानी जा रही है।