Friday, August 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर में जमीन विवाद में मां, पिता और बहन की हत्या करने...

गाजीपुर में जमीन विवाद में मां, पिता और बहन की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार

गाजीपुर – कोतवाली थाना क्षेत्र में 27 जुलाई 2025 को हुए जघन्य हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस हृदयविदारक घटना में एक युवक ने घरेलू भूमि विवाद के चलते अपनी मां, पिता और बहन की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह सफलता मिली। अभियुक्त अभय यादव उर्फ भुट्टन, उम्र लगभग 38 वर्ष, निवासी डिलियां, थाना कोतवाली को आज 1 अगस्त 2025 को चौकिया तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। घटना के संबंध में मृतक के परिजन अमरनाथ यादव ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जमीन विवाद के चलते वह अपने परिवार से नाराज था। उसकी बहन कुसुम की दो बार शादी हुई थी, लेकिन दोनों ही बार संबंध बिगड़ गए। बहन ने माता-पिता को अपने पक्ष में कर लिया और उसके हिस्से की जमीन (करीब 1 बीघा 4 बिस्वा 10 धूर) अपने नाम करा ली। इस बात से नाराज होकर उसने पहले बहन, फिर मां और पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस गिरफ्तारी में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री दीन दयाल पाण्डेय और स्वाट टीम प्रभारी श्री रोहित मिश्रा की अहम भूमिका रही।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button