
✍🏻आपके घर में ऐसी कई चीजें हो सकती हैं, जो दिखने में बेहद मामूली हैं, लेकिन वास्तु के हिसाब से उसका बड़ा महत्व होता है ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि अक्सर लोग शास्त्रों की जानकारी के अभाव में जाने-अनजाने में इन चीजों का घर में गलत जगह और गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं, आइए जानते हैं घर में वास्तु के हिसाब से एक छोटी सी गलती आपको कितनी भारी पड़ सकती है!
१:- मुख्यद्वार:- ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि घर के मुख्य द्वार पर हमेशा अंधेरा रखना बेहद अशुभ माना जाता है, मुख्य द्वार का रंग रोगन ठीक न होना या आकर्षक न होना भी अशुभ होता है, इससे आपके जीवन में आने वाले सफलता के अवसर कम हो जाते हैं!
२:- घर मे चित्र या पोस्टर:- घर में किसी गलत चित्र का इस्तेमाल भी अशुभ होता है, चित्रों पर धूल जमा होना, एक साथ बहुत सारे चित्रों का लगा होना ठीक नहीं माना जाता है, इससे घर मे वाद विवाद ज्यादा होता है और रिश्ते खराब होते है!
३:-घर मे जूते चप्पल ओर बस्त्र:- ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि घर मे कपड़ों और जूते चप्पलों को प्रयोग के बाद इधर-उधर फेंक देना भी अशुभ होता है, जूतों और कपड़ों की अलमारी को हमेशा अव्यस्थित रखने से धन की बर्बादी होती है, करियर में भी उतार-चढ़ाव आता रहता है.!
४:-पानी बर्बादी:- घर में पानी की बर्बादी करना, घर की टंकियों से अनावश्यक पानी का बहना, जरूरत से ज्यादा पानी का प्रयोग भी सही नहीं है, इससे स्वास्थ्य की समस्याएं लगी रहती हैं, मानसिक रूप से कमजोरी आती है!
५:-घर मे पुरानी बस्तुएं:- घर मे पुराने कपड़े-जूते रखना या पुरानी अनुपयोगी चीजों को घर मे जमा करने से राहु खराब होता है, घर मे बीमारियां और चिंताएं बढ़ती हैं!
६:-खराव बिजली की बस्तुएं:- घर में सब जगह पर प्रकाश की व्यवस्था न होना या फ्यूज बल्ब का इस्तेमाल करना भी दिक्कत देता है, बिजली के खराब उपकरणों को घर में इस्तेमाल ना करें, इससे अनावश्यक तनाव होता है और घर के बच्चों की स्थिति खराब हो जाती है!
७:-दरबाजो से आवाज:- घर के दरवाजों का सही तरीके से न खुलना बंद होना या दरवाजों से जोर-जोर से आवाज आना गृह क्लेश की दस्तक होता है, इससे घर के लोगो के आपसी रिश्ते खराब होते हैं।
“ज्योतिष शास्त्र, वास्तुशास्त्र, श्रीमद्भागवत कथा, वैदिक अनुष्ठान व समस्त धार्मिक कार्यो के लिए संपर्क करें:-
✍🏻ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, संपर्क सूत्र:- 9993652408, 7828289428