गाजीपुर। थाना रामपुर मांझा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मु0अ0सं0 009/2026 से संबंधित छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 26 जनवरी 2026 को थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने पुलिस टीम के साथ वासूचक रेलवे अंडरपास पर चेकिंग के दौरान दिवाकर यादव, अंशुधर यादव, अभिषेक यादव, अखिलेश यादव, विजय कुमार यादव उर्फ योगेश यादव एवं सरदार यादव को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर तथा पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए। सभी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है।














