गाज़ीपुर – पार्टी कार्यालय – जंगीपुर में SIR (संशोधन व समीक्षा) को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने की।
बैठक में मुख्य रूप से जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व सांसद एवं वर्तमान विधायक ओमप्रकाश सिंह तथा जिला उपाध्यक्ष एवं जंगीपुर प्रभारी मुन्नीलाल राजभर उपस्थित रहे।
विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार SIR की प्रक्रिया का गलत उपयोग कर जनता को परेशान कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि SIR को निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से पूरा कराने में पार्टी और आम जन की सहायता करें, ताकि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हो सके। उन्होंने दावा किया कि यदि SIR सही तरीके से पूरा हुआ, तो वर्ष 2027 में समाजवादी सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त होगा और जनता का हित सुनिश्चित होगा।
जिला उपाध्यक्ष मुन्नीलाल राजभर ने कहा कि प्रत्येक बूथ और प्रत्येक वोट की निगरानी जरूरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से SIR में सक्रिय सहयोग करने का आग्रह करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया।
पूर्व मंत्री एवं विधायक ओमप्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार पुराने मतदाता आंकड़ों के आधार पर SIR कराकर प्रक्रिया को भ्रामक बनाने का प्रयास कर रही है, ताकि कुछ वर्ग SIR से वंचित रह जाएँ। उन्होंने जंगीपुर संगठन पर भरोसा जताते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का संघर्ष भाजपा की रणनीति को असफल करेगा और SIR पूरा होने पर सर्वाधिक योगदान जंगीपुर के कार्यकर्ताओं का दिखेगा।
बैठक में महिला जिला अध्यक्ष विभा पाल, विधानसभा महिला अध्यक्ष सुनीता यादव समेत वरिष्ठ कार्यकर्ता सचिन कुशवाहा, शिवराम चौहान, बृजेश सिंह, सुभाष यादव, राजेंद्र यादव, रामप्रकाश यादव, अमित ठाकुर, अभिषेक कुशवाहा सहित अन्य नेता मौजूद रहे।














