Sunday, July 6, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalधामूपुर में वृक्षारोपण, MLC ने लगाया हरिशंकरी पौधा

धामूपुर में वृक्षारोपण, MLC ने लगाया हरिशंकरी पौधा

गाजीपुर – करंडा विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत धामूपुर के अमृत सरोवर परिसर में सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विधान परिषद सदस्य (MLC) विशाल सिंह चंचल ने हरिशंकरी (बरगद, पीपल व पाकड़) पौधों का विधिवत रोपण किया।उल्लेखनीय है कि पूरे उत्तर प्रदेश में इस समय वृहद वृक्षारोपण अभियान चल रहा है, जिसके अंतर्गत फलदार एवं छायादार पौधे लगाए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत प्रत्येक विभागीय अधिकारी को भी पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है।कार्यक्रम का नेतृत्व जिला वन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने MLC विशाल सिंह चंचल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए की। इसके पश्चात धामूपुर के अमृत सरोवर परिसर में हरिशंकरी पौधों का रोपण किया गया।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सीमा सिंह, DFO गाजीपुर, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय वन अधिकारी नंदगंज अनिल कुमार सिंह, APO करंडा, जिला पंचायत सदस्य अभय सिंह व भोला बिंद, बरहपुर प्रधान प्रतिनिधि प्रतीक सिंह, मुड़वल प्रधान अजय मौर्य, धामूपुर प्रधान प्रतिनिधि बबलू, सईचना प्रधान शिवदयाल सिंह, संतोष सिंह, रवि सिंह, अंकित सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button