गाजीपुर – दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवा गांव में रविवार शाम शॉर्ट सर्किट से एक रिहायशी झोपड़ी में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया, जबकि दो मवेशी करीब 40 प्रतिशत तक झुलस गए। घटना के समय बृजलाल राजभर परिवार संग भोजन कर रहे थे। आग लगते ही ग्रामीणों ने बच्चों और परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला। युवाओं ने बाल्टी से पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर पुलिस व राजस्व टीम मौके पर पहुंची। नुकसान करीब ढाई लाख रुपये आंका गया।














