
गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 6 साल की बेटी की मां, जो अपने प्रेमी से मोबाइल पर लगातार बात करती थी, पति द्वारा मोबाइल का सिम तोड़े जाने के बाद प्रेमी के साथ फरार हो गई।
पत्नी की मोबाइल पर बातों को लेकर पति को गुस्सा आ गया और उसने पत्नी का मोबाइल तोड़कर उसका सिम फेंक दिया। इससे पत्नी इतनी नाराज हुई कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर ‘जीने-मरने’ की कसम खाते हुए अपनी 6 साल की बेटी को साथ लिया और प्रेमी के साथ भाग गई।
पति का आरोप है कि पत्नी पड़ोस की एक महिला के जरिए प्रेमी से बात करती थी, जिसका परिवार विरोध करता था। पत्नी ने 2 जनवरी की रात को प्रेमी से फोन पर संपर्क कर उसे बुलाया और फिर वह रातोंरात घर से गायब हो गई।
पत्नी के साथ भागते वक्त उसके जेवरात और अन्य कीमती सामान भी गायब हो गए, जिससे पति की आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ा। पति ने 4 जनवरी को दुल्लहपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।