
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) को भारी हार का सामना करना पड़ा है। इस पर महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने तीखा हमला करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे का राजनीतिक पतन हिंदुत्व के रास्ते से भटकने के बाद शुरू हुआ।
बावनकुले ने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर ठाकरे कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रखते हैं, तो उनकी स्थिति और भी खराब हो जाएगी।” उन्होंने दावा किया कि अगर उद्धव ठाकरे ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमले जारी रखे, तो उनके 20 में से 18 विधायक उनका साथ छोड़ देंगे, और उनके पास सिर्फ दो विधायक ही बचेंगे।
‘फडणवीस सूरज की तरह चमके’
बावनकुले ने कहा, “उद्धव ठाकरे लगातार फडणवीस पर निशाना साधते रहे, लेकिन फडणवीस ने करीब 40,000 वोटों से जीत दर्ज कर अपनी ताकत साबित की। उद्धव जितना उन्हें चुनौती देते हैं, फडणवीस उतना ही मजबूत होकर उभरते हैं, सूरज की तरह चमकते हैं।”
‘शिवसेना (यूबीटी) में असंतोष बढ़ रहा है’
बावनकुले ने आगे कहा, “उद्धव ठाकरे के फडणवीस पर लगातार हमले से उनकी पार्टी के विधायकों में असंतोष बढ़ रहा है। कई विधायक फडणवीस का सम्मान करते हैं और जल्द ही शिवसेना (यूबीटी) छोड़ सकते हैं। फडणवीस एक जन नेता हैं, जिनका प्रभाव लगातार बढ़ रहा है।”**