
उत्तर प्रदेश पुलिस के रवैये पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में आगरा के ताजगंज चौकी में एक नया मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस की बर्बरता का आरोप लगा है। आरोप है कि दरोगा ने एक पीड़ित की चौकी में बुरी तरह पिटाई की और थर्ड डिग्री के दौरान उसे जबरन थूक चटवाया। पीड़ित का कहना है कि उसने खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताया, तो दरोगा ने मारते हुए कहा, “अभी उतारता हूं पार्टी का भूत।”
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और एसीपी को इस मामले की जांच सौंपी गई है। मामला आगरा की ताजगंज चौकी का है, जहां के कमाल खेरिया निवासी कृष्ण कुमार लोधी ने पुलिस आयुक्त को पूरी वारदात की जानकारी देते हुए दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
‘अभी उतारता हूं पार्टी का भूत‘
पीड़ित ने बताया कि गुरुवार को रात करीब साढ़े 8 बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था, तभी ताजगंज चौकी इंचार्ज आकाश यादव अतिक्रमण हटवा रहे थे और अचानक उनसे पूछताछ करने लगे कि वह वहां क्यों बैठा है। पीड़ित ने बताया कि दरोगा ने उसकी जाति पूछी, और जब उसने अपनी जाति बताई तो दरोगा ने कहा, “बड़ा बीजेपी का नेता बनता है, अभी तेरा भूत उतारता हूं।”
चौकी के पीछे कमरे में जाकर की पिटाई
पीड़ित ने बताया कि दरोगा के साथ बहस के बाद उसे चौकी ले जाया गया। आरोप है कि चौकी के पीछे बने कमरे में उसे थर्ड डिग्री दी गई, बुरी तरह पीटा गया और थूक चटवाया गया। पीड़ित का कहना है कि उसे शिकायत न करने के लिए एक पेपर पर लिखवाया गया और फिर छोड़ा गया।
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना
पीड़ित ने बताया कि जब उसकी पुलिस के साथ बहस हो रही थी, तो उस दौरान उसके पिता भूपाल सिंह भी वहां आए और चौकी इंचार्ज ने उनसे भी अभद्रता की। घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। पीड़ित का कहना है कि उसने पुलिस की बर्बरता का वीडियो अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया था। हालांकि एसआई आकाश यादव ने वीडियो डिलीट कर दिए, लेकिन कुछ वीडियो मोबाइल में सेव रह गए। इसके अलावा, मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में भी कैद हो गया है।