गाजीपुर। करंडा ब्लॉक के आनापुर (सरया) गांव निवासी एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विरेन्द्र सिंह यादव का मंगलवार अपराह्न निधन हो गया। उनके निधन की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
स्व. विरेन्द्र सिंह यादव समाजवादी विचारधारा के सच्चे सिपाही थे। उन्होंने जीवन भर पार्टी के संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाई। वे पूर्व एमएलसी रामकरण दादा और पूर्व कैबिनेट मंत्री कैलाश यादव के निकट सहयोगी रहे और समाजवादी आंदोलन की जड़ों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई।
उनके निधन पर गाजीपुर विधायक जय किशन साहू, जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह के प्रतिनिधि दीपू, जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव के प्रतिनिधि रामभरत सहित अनेक नेताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक जय किशन साहू ने कहा कि विरेन्द्र सिंह यादव समाजवादी विचारधारा के प्रति समर्पित व ईमानदार कार्यकर्ता थे, जिनका जाना अपूरणीय क्षति है।
पूर्व एमएलसी विजय यादव, सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, डॉ. समीर सिंह, शिशु यादव, तहसीम अहमद, कमलेश यादव समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने भी शोक जताया। सभी ने कहा कि उनका जीवन संगठन के लिए प्रेरणा रहेगा।
उनका अंतिम संस्कार चौचकपुर घाट पर हुआ, जहां पुत्र संदीप कुमार यादव ने मुखाग्नि दी। हजारों लोग नम आंखों से अंतिम विदाई देने पहुंचे।