गाजीपुर। रबी अभियान को सफल बनाने के लिए कृषि विभाग ने जनपद के सभी 16 राजकीय कृषि बीज गोदामों पर सरसों, चना, मटर और गेहूं का बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया है। इसके साथ ही इस वर्ष मरदह, कासिमाबाद और जंगीपुर स्थित तीन अन्य संस्थागत केंद्रों से भी किसानों को अनुदान पर बीज मिल रहा है, ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें।जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय सरसों, चना और मटर की बुवाई के लिए सर्वश्रेष्ठ है। किसानों से अपील की गई है कि वे बिना विलंब किए अपने निकटतम बीज गोदाम या अनुमोदित केंद्र से बीज प्राप्त कर बुवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि देर से बुवाई करने पर सरसों में रोग, कीट और पाले का प्रकोप बढ़ जाता है, जिससे उत्पादन घट जाता है। इसी प्रकार चना और मटर की पैदावार भी प्रभावित होती है।उन्होंने किसानों को सलाह दी कि सरसों की खेती में एनपीएस उर्वरक का प्रयोग करें, जिसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस और सल्फर तीनों तत्व पाए जाते हैं। इससे फसल की उपज और तेल की मात्रा बढ़ती है। एनपीएस, यूरिया और डीएपी सभी उर्वरक जनपद की सहकारी समितियों और निजी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। किसान पास मशीन में अंगूठा लगाकर आसानी से उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं। गेहूं की बुवाई 15 नवंबर तक अवश्य पूरी करने की अपील की गई है, ताकि तापमान बढ़ने से उत्पादन में कमी न आए।














