गाजीपुर – मरदह विकासखंड अंतर्गत रायपुर बाघपुर गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने पंचायत सचिव और ब्लॉक अधिकारियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। मिनी सचिवालय पर ताला लटकने और मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।ग्रामीणों का आरोप है कि महीनों से मिनी सचिवालय बंद पड़ा है, जिससे आय, जाति, निवास, चरित्र प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड जैसी जरूरी सेवाओं के लिए ब्लॉक और तहसील कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं। गांव में चकरोड, नाली, शौचालय, साफ-सफाई जैसी समस्याएं भी वर्षों से अनदेखी पड़ी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सचिव कभी दिखाई ही नहीं देता और सरकारी मुहर व दस्तावेज झोले में लेकर मनमर्जी से कार्य करता है।समाजसेवी विवेक स्वाधीन ने बताया कि पंचायत भवन पर लाखों रुपये खर्च किए गए, लेकिन ताले लगे होने के कारण पांच हजार की आबादी असुविधा झेल रही है। ग्रामवासी सर्वनाथ बासफोर ने कहा कि पात्रता के बावजूद राशन और आवास योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा, छह महीनों से अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।प्रदर्शन में जनार्दन, विनोद, सुफेर, कामता, भरत, अशोक सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रभाकर पांडेय ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।