बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रहे गतिरोध को दूर करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी सिलसिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार चुनाव के लिए पार्टी पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने बुधवार को पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। यह बैठक करीब एक घंटे तक चली।
बैठक के बाद गहलोत ने कहा, “हमारी लालू जी और तेजस्वी जी से बहुत अच्छी बातचीत हुई है। कल यानी गुरुवार को महागठबंधन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी, जिसमें सीट बंटवारे को लेकर पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। हम एनडीए के खिलाफ मजबूती से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”
गहलोत ने यह भी बताया कि कांग्रेस और आरजेडी मिलकर बिहार में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव साथ में प्रचार करेंगे। हम एकजुट हैं और मिलकर चुनाव जीतेंगे।”
5-7 सीटों पर ‘फ्रेंडली फाइट’ की संभावना
सीट बंटवारे के दौरान कुछ सीटों पर मतभेद की खबरों को लेकर गहलोत ने कहा, “बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 5 से 7 सीटों पर फ्रेंडली फाइट संभव है। यह कोई बड़ी बात नहीं है। स्थानीय परिस्थितियों और कार्यकर्ताओं के जोश के कारण कभी-कभी ऐसी स्थिति बन जाती है। इसे मतभेद नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक उत्साह के रूप में देखा जाना चाहिए।”
#WATCH | Patna, Bihar: Congress observer for Bihar elections, Ashok Gehlot, says, “We had a good discussion with Lalu ji and Tejashwi Yadav. There is a press conference tomorrow, and everything will be clear. We are going to contest strongly against the NDA. Rahul Gandhi and… pic.twitter.com/p4YWI8h2NS
— ANI (@ANI) October 22, 2025
कांग्रेस बोली — गठबंधन पूरी तरह एकजुट
महागठबंधन के भीतर चल रही चर्चाओं के बीच कांग्रेस ने भी यह स्पष्ट किया है कि गठबंधन में किसी तरह की टूट-फूट नहीं है। बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा, “यह लड़ाई सिर्फ सत्ता की नहीं, बल्कि बिहार के लोगों और उनके बच्चों के भविष्य की लड़ाई है। महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है और जल्द सभी भ्रम खत्म हो जाएंगे।”
कुछ सीटों पर मतभेद जारी
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस, आरजेडी, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और वामदलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर मतभेद के चलते राज्य की करीब 11 विधानसभा सीटों पर घटक दलों के बीच सीधी टक्कर की स्थिति बन सकती है। हालांकि, सभी दलों का कहना है कि यह स्थिति अस्थायी है और अंतिम बातचीत के बाद समाधान निकल आएगा।
गहलोत का भरोसा — “बिहार में बदलाव की बयार लाएगा महागठबंधन”
अशोक गहलोत ने कहा, “बिहार में जनता बदलाव चाहती है। हमारे गठबंधन की ताकत एकता और साझा दृष्टिकोण में है। हमें भरोसा है कि इस बार महागठबंधन प्रदेश में नई राजनीतिक दिशा देगा।”














