Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeफर्जी नम्बर प्लेट लगी स्कॉर्पियो और देशी पिस्टल के साथ चार गिरफ्तार

फर्जी नम्बर प्लेट लगी स्कॉर्पियो और देशी पिस्टल के साथ चार गिरफ्तार

गाजीपुर रविवार को स्वाट/सर्विलांस व थाना खानपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेंकिंग के दौरान पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने वाले 04 नफर अभियुक्तगण को 01अदद देशी पिस्टल व 02 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस .32 बोर व 02 अदद देशी तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा 01 अदद स्कार्पियों काले रंग नंम्बर (UP65AA5545) के साथ किया गया गिरफ्तार । लोकसभा चुनाव शांन्ति व्यवस्था के दृष्टिगत गश्त व संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मठिया तिराहा ईंट भट्ठे के पास थानाध्यक्ष खानपुर व पुलिस टीम द्वारा उचौरी की तरफ से आ रही संदिग्ध काले रंग की स्कार्पियों को रुकने का इशारा करने पर स्कार्पियों में बैठे व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से तमंचे से गोली चलायी गयी। जिससे बचते हुए पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली व सिखलाई के तरीके से अपनी जान बचाते हुए स्कार्पियों सवार चार अभियुक्तों के साथ फर्जी नम्बर प्लेट लगे स्कॉर्पियो को भी पकड़ लिया । गिरफ्तारशुदा अभियुक आर्म्स एक्ट पंजीकृत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तों में. प्रिन्स उर्फ आदित्य यादव पुत्र सतीश कुमार यादव उर्फ मुन्ना निवासी ग्राम भैरोपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 26 वर्ष* .अंगद यादव पुत्र पारस यादव निवासी ग्राम गद्दीपुर थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष. विकाश यादव पुत्र विक्की पुत्र लोकनाथ यादव निवासी ग्राम गौर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष .समीर अहमद पुत्र मुमताज अहमद निवासी ग्राम उचौली थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button